सेफ ओर सिक्योर फरीदाबाद क्राइम न्यूज, दिनांक 30 जुलाई 2019 |हनीश की रिपोर्ट|
फरीदाबाद: थाना क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर ने अपना कार्य करते हुए फरीदाबाद में बदरपुर बॉर्डर के पास हुई एक हत्या का प्रदाफाश करते हुए एक आरोपी राजबीर पुत्र ओमप्रकाश निवासी नजदीक चर्च वाली गली मोलडबंद नई दिल्ली को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
पुछताछ के दौरान आरोपी राजबीर ने बतलाया कि वह भूरा व गुल्लू के साथ मिलकर बसों में जेब काटते है। हमने जैब काटने के बाद , रुपये के बटंवारे में सोनू ने हमारे साथ हेरा-फेरी की थी।
जिसकी वजह से हमने हनुमान मंदिर के पास ऑटो स्टैंड पर नशा करते समय सोनू को मारने की योजना बनाई।
योजना के अनुसार जिस पर हम तीनो ने मिलकर मेरी रिक्शा में सोनू की लाश की डीसी डोर के सामने पुल के नीचे दिखाई देने पर रात को करीब 1ः30 बजे भूरा व गुल्लू ने मेरे हाथ पकड़ने पर लात घुसे मारे व बाल पकड़कर निचे गिरा लिया व भूरा ने साथ में पड़ा हुआ पत्थर उठा कर उसके सर पर मार दिया जिससे सोनू की मौत हो गयी जो भूरा व गुल्लू मोके से फरार हो गये।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है पुलिस रिमाण्ड के दौरान अन्य दो आरोपियों के बारे पूछताछ करके उनकों भी जल्द गिरफतार कर लिया जाऐगा।